विधानसभा में रमन सिंह को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कथन पर जमकर हंगामा,12 बीजेपी विधायक निलंबित, बीजेपी ने किया खाद्य मंत्री का बहिष्कार…
बीजेपी विधायक गर्भगृह में घुसे, मंत्री ने खेद व्यक्त किया...
रायपुर- राज्य विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर खाद्य मन्त्री अमरजीत भगत द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ और नाराज बीजेपी विधायक सदन के गर्भगृह में घुस गए। गर्भ गृह में घुसने की वजह से सदन में उपस्थित 12 बीजेपी विधायक सदन की कार्यवाई से निलंबित हो गए। हालाकि राज्य विधानसभा अध्यक्ष ड़ॉ चरण दास महंत ने आपत्तिजनक शब्द को कारवाई से निकाल दिया और मंत्री को खेद व्यक्त करने के निर्देश दिए.
जिसके बाद मन्त्री अमरजीत भगत ने खेद भी व्यक्त कर दिया। लेकिन बीजेपी विधायक इससे संतुष्ट नही हुए और मन्त्री अमरजीत भगत का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सदन में उपस्थित होने के बाबजूद अमरजीत भगत से कोई सवाल नही पूछा। दरअसल राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नें पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने धान खरीदी के उठाव में अनियमितता का मामला उठाते हुए कहा सरकार की नीतियों की वजह से सरकार का करीब 900 करोड़ का हुआ नुकसान हुआ है।
प्रश्न का जवाब देते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने माना कि 554 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके बाद रमन सिंह नें की पूरे मामले की सदन की कमेटी से जांच कराने की मांग। हालाकि मंत्री अमरजीत भगत ने जांच से इंकार कर दिया जिसके बाद सदन में विपक्ष का जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी विधायक गर्भ गृह में घुस गए।