CG NEWS : आर्केस्ट्रा के दौरान लगी भीषण आग,12 वाहन जल कर हुई खाक

जशपुर। जिले में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के आए लोगों की गाड़ियां आग में जलकर खाक हो गई। घटना सोनकयारी चौकी क्षेत्र के घाघरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में जशपुर के विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर एक आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जशपुर के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से भी भारी संख्या में दर्शक जुटे हुए थे।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुबह 3 से 4 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूर पर खड़े वाहनों में आग लग गई। जिससे दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टंकी में विस्फोट होने लगा। आग पर काबू पाने के लिए जशपुर से दमकल वाहनों को बुलाया गया। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक 11 बाईक तथा एक स्कूटी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई। वाहनों में आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए सुलगाई गई अलाव से आग वाहनों तक पहुँची होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।