बलौदाबाजार। जिले में बारातियों से भरी बस की ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई। 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 20 की हालात गंभीर है। घटना गिधौरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पचरी निवासी साहू परिवार के यहां शादी थी। बस में भरकर बाराती मंगलवार को कुर्रा रायपुर आये थे। आज सुबह वापस पचरी लौट रहे थे। इस दौरान गिधौरी के पास बाराती बस और ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे।
हादसे में 40 बाराती घायल हो गए, जिनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बसंत साहू नाम के एक बाराती की इस घटना में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।