तेलंगाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार को पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. सुजाता नामक इस महिला पर आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह दुर्दांत नक्सली मालाजुला कोटेश्वर राव ऊर्फ किशन जी की पत्नी है। सुजाता तीन दशको से तेलांगाना,बंगाल व बस्तर में सक्रिय थी, गिरफ्तार नक्सली सुजाता की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है…दरअसल वह अपने घुटने के दर्द का इलाज करवाने तेलांगाना गई थी,जंहा सूचना मिलने पर तेलांगाना पुलिस ने महबूबनगर से गिरफ्तार किया है.
बताया यह भी जा रहा है कि बस्तर में साउथ सब जोनल ब्यूरो के अन्तर्ग दरभा,दक्षिण बस्तर,व पश्चिम बस्तर की तीन डिवीजनल कमेटी आती है ,इन तीन डिविजनल की सुजाता प्रभारी थी….साथ ही सुजाता ने कई बड़े नक्सली हमलों को अंजाम दिया है..
जल सत्याग्रह के बाद उग्र आंदोलन करेगा छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर संघ