
कोरबा। बाल्को नगर पुलिस (police) ने थाना क्षेत्र के रिसदी इलाके में एक महिला शिक्षाकर्मी को जिस्मफरोशी (Sex racket) के आरोप में धर दबोचा है। महिला शिक्षाकर्मी ( Female Educationist) के खिलाफ लंबे वक्त से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी। बताया जाता था कि महिला शिक्षाकर्मी खुद भी इस गोरखधंधे में शामिल थी। जबकि वह बाहर से लड़कियां ( Girls) लाकर भी ग्राहकों को सप्लाई करती थी। पुलिस की टीम महिला पर कड़ी निगरानी रखे हुए थी।
कैसे चढ़ी पुलिस के हत्थे:
सोमवार को पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से जिस्मफरोशी की सूचना मिली। तब उन्होंने अपने एक प्वाइंटर यानि मुखबिर को ग्राहक बनाकर उसके पास भेजा। महिला का पॉइंटर से 700 रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद बालको पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों की दी और फिर निर्देशन प्राप्त कर महिला के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान महिला स्टाफ ने जब घर के भीतर प्रवेश किया तो यहां एक जोड़ा पहले से आपत्तिजनक हालत में पाया गया। इसके साथ कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है आरोपी महिला शासकीय सेवा में नियोजित है बावजूद इसके वह सेक्स रैकेट का धंधा करती थी। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर रिमांड में भेजने की तैयारी कर रही है।\
पूरे आपरेशन में इनकी भूमिका रही खास:
इस पूरे मामले के पर्दाफाश और आरोपी महिला की गिरफ्तारी में जिला एसपी जेएस मीणा के निर्देशन, एएसपी यू उदयकिरण व डीएसपी (मुख्यालय) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बालको लखन पटेल की अगुवाई में साइबर सेल व अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।