कोरोना का डरः स्कूल-कॉलेज भी 31 मार्च बंद रहेंगे, विधानसभा भी 25 मार्च तक के लिए स्थगित

रायपुर। देश में कोरोना वायरस से कर्नाटक में पहली मौत के बाद और इस वायरस का राज्यों में हो रहे विस्तार से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। दूसरी ओर शुक्रवार को 25 मार्च तक के लिए विधानसभा भी स्थगित कर दी गई है। 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र होली की छुट्टी के बाद शुरू होना था, लेकिन अब उसे 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, बैठक में विधानसभा की कार्यवाही को मौजूदा हालात के मद्देनजर स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में कोरोना को लेकर अलग-अलग एडवायजरी जारी की गई है, हमने प्रदेश में भी इसे लेकर आदेश जारी किया है, स्कूल-कालेजों में छुट्टी कर दी गई है। केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसे हम फॉलो कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र होली की छुट्टी के बाद शुरू होने जा रहा था, चूंकि विधानसभा में पूरे प्रदेश भर से लोग आते हैं, उसे 25 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है, आगे जैसे हालात रहेंगे, उस अनुरूप इस पर आगे निर्णय लिया जायेगा।