नई दिल्ली। भारत लगातार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उभरती स्टार्टअप कंपनियों का स्वागत कर रहा है। हाल ही में एक और स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक KM3000 और KM4000 को लॉन्च कया है। जिसकी कीमत क्रमश 1,26,990 और 1,36,990 तय की गई है। बताते चलें कि, KM 3000 एक स्पोर्ट्स बाइक है , वहीं KM4000 एक स्ट्रीट फाइटर है। जिन्हें पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। दोनों नई इलेक्ट्रिक बाइक्स में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिनमें इको, राइड, और स्पोर्ट्स शामिल हैं।
KM 3000 में DeltaEV से ली जाने वाली 3500 W BLDC हब मोटर और 4.0 kWh ली-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से लैस है। वहीं इसमें दिए गए इको मोड के जरिए यह सिंगल चार्ज में 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। चार्जिंग की बात करें तो इन बाइक्स को पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। जबकि बूस्ट मोड पर, इन्हें केवल 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।