रायपुर। राजधानी के सालासार मंदिर में फैशन शो का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी जानकारी लगते ही बजरंग दल ने कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान बाउंसरों और आयोजक समिति से जुड़े लोगों के साथ झूमाझटकी भी हुई। बजरंग दल के कार्यकर्तों ने हंगामा करते हुए फैशन शो को बीच में ही बंद करवाया। इसके साथ ही बजरंग दल ने थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर 12 बजे तेलीबांधा स्थित सालासार मंदिर के परिसर में FDCA नामक कंपनी के द्वारा फैशन शो किया जा रहा था। मंदिर में इस शो का आयोजन आरिफ़, मनीष सोनी, प्रशांत सोनी, नवीन तलवार और राशि बहल ने किया था। इसमें मॉडल्स के द्वारा कम कपड़ों में कैटवॉक करने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और जमकर हंगामा करने लगे।
इस बीच आयोजन समिति द्वारा हायर किए गए बाउंसर वहां पहुंच गए। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और बाउंसरों के बीच झड़प हुई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा थाने पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा।
बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया की वीआईपी रोड स्थित सालसार मदिर परिसर में फैशन शो का आयोजन किया गया था और मॉडल्स द्वारा रैंप वॉक किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल ने मंदिर परिसर पहुंचकर शो को बंद करवाया। उन्होंने कहा की इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके साथ ही तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यदि एफआईआर दर्ज नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी बजरंग दाल ने दी है।