क्राइमछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़रायपुरहादसा

तहसीलदार से परेशान किसान नें दफ्तर में ही खाया जहर, तहसीलदार निलंबित ये रही वजह..!

Farmers upset with Tehsildar ate poison in office itself, Tehsildar is suspended, this is the reason ..

हिमांशु/सरकारी सिस्टम से लोग जब त्रस्त हो जाते हैँ तों ऐसे खौफनाक कदम उठाने से पीछे नहीं हटते जिस तरह बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील दफ्तर में किसान लम्बे समय से उनका काम नहीं होने से दफ़्तर का चककर लगा रहा था…

बता दें जमीन विवाद को लेकर किसान हीरालाल साहू परेशान था. बार-बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय में ही जहर खा लिया था.पीड़ित का इलाज अभी जारी है. किसान हीरालाल साहू बुढ़गहन निवासी है. वह लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर परेशान था. यह प्रकरण सुहेला तहसील में चल रहा था. कई बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी प्रशासन से मदद न मिलने के चलते परेशान होकर ये कदम उठाया हैँ…इस मामले में तहसीलदार कुणाल सवैया को राजस्व विभाग ने निलंबित कर दिया है.जिसका आदेश जारी हो गया हैँ.

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close