बेमेतरा में धान खरीदी को लेकर भड़का किसानों का गुस्सा…पढ़िए पूरा मामला
बेमेतरा। शहर में किसानों ने नवागढ़ एसडीएम (SDM) डीआर डाहीरे को 9 घंटे तक बंधक बनाए रखा। एसडीएम शुक्रवार दोपहर धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण (Inspection) के लिए पहुंचे थे। किसान ( farmer) केंद्र में रखे हुए धान की खरीद ( paddy purchaging) करने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। 9 घंटे बाद बमुश्किल किसानों ने एसडीएम को बंधन मुक्त किया।
नवागढ़ एसडीएम डीआर डाहीरे शुक्रवार दोपहर को संबलपुर स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान 20 फरवरी तक खरीदे गए धान के टोकन और बारिश के चलते भीगे न नुकसान का भौतिक सत्यापन कर रहे थे। उनके आने की सूचना किसानों को लगी तो वह भी समिति पहुंच गए। वहां किसान उनसे मांग करने लगे कि केंद्र में जितना धान रखा हुआ है उसकी तौल कराकर खरीदा जाए। इसके रुपयों का भुगतान किया जाए।
इसको लेकर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। सूचना मिलने के बाद जिले के कई थानों से पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। हालांकि किसी उच्चाधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण बात अटकी हुई है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में इस बात के लिए आश्वस्त किया था कि केंद्र में रखे धान को खरीदा जाएगा। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह आदेश अभी तक बेमेतरा में अफसरों के पास नहीं पहुंचा है।