रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय वे जांडिस और डेंगू की बिमारी से जूझ रहे थे। हेमंत वैष्णव की लोक कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में कई नाटक भी लिखे।
राकेश तिवारी निर्देशित नाटक राजा फोकलवा उन्होने 150 से अधिक बार मंचन कर देश भर में अपनी पहचान बनाई थी। हेमंत वैष्णव को अनके उत्कृष्ठ अभिनय के संगीत नाट्य कला अकादमी की ओर से बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हे अपने अभिनय और रंगकर्म को लेकर अनेको मंचो से सम्मानित किया गया है।