गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे अजीत जोगी, सीने में दर्द की शिकायत

रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए निजी अस्पताल दाखिल कर दिया गया है। पहले से तैयार डाॅक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू कर दिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आज अचानक सीने में काफी तकलीफ शुरू हुई, जिसके बाद उनके पारिवारिक चिकित्सक डाॅ. फरिश्ता ने तत्काल घरेलू चिकित्सा देते हुए अस्पताल से संपर्क किया और उन्हें अस्पताल रेफर किया गया।
इस पूरे मामले में ताजा जानकारी मिल रही है कि अस्पताल में उपचार के बाद उनकी धीमी पड़ी हृदय की गति में कुछ सुधार आया है। इस वक्त डाॅ0 खेमका की देखरेख में उपचार जारी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा सकता है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के स्वास्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी जी से फोन पर बात हुई है। मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।