
दुर्ग- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग से तीजन बाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ छत्तीसगढ़ी लोकगीतों के लिए मशहूर पंडवानी गायिका तीजन बाई ने (ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस,AIPC) प्रोफेशनल कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. प्रोफेशनल कांग्रेस, कांग्रेस का ही एक हिस्सा है.
बता दें कि प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दमाद क्षितिज चंद्राकर है. जिन्होंने तीजन बाई को सदस्यता दिलाई है. तीजन बाई छत्तीसगढ़ी लोकगीत को पहचान दिलाने वाली मशहूर गायिका है. जिन्हें सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोग जानते हैं.
वही तीजन बाई ने सदस्यता को लेकर कहा कि किसी राजनीतिक उद्देश्यों के तहत वे प्रोफेशन कांग्रेस से नहीं जुड़ी हैं. बल्कि, प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा कला के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने प्रोफेशनल कांग्रेस की सदस्यता ली है.
क्या है ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC)?
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पार्टी में बड़ा बदलाव करते हुए पिछले साल AIPC के गठन को मंजूरी दी थी। इसके पीछे कांग्रेस की सोच थी कि AIPC में पढ़े-लिखे, मध्य वर्ग के युवा प्रोफेशनल्स से लेकर बुद्धजीवियों को जोड़ा जाए।