
मुंबई। देश की मशहूर फैशन डिजाइरों में शामिल प्रत्युषा गरिमेला (Prathyusha Garimella) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रत्युषा हैदराबाद में स्थित उनके घर में ही मृत पाई गईं हैं। हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस के मुताबिक प्रत्युषा उनके वाशरूम में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गईं। पुलिस को उनके बाथरूम से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर बरामद हुआ है। बंजारा हिल्स पुलिस संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेजा गया।
प्रत्युषा गरिमेला के घर से कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर मिलने से माना जा रहा है कि उनकी मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई है। पुलिस को इस घटना की जानकारी उनके सिक्यूरिटी गार्ड ने शनिवार को दोपहर में दी। सिक्यूरिटी गार्ड को जब प्रत्युषा गरिमेला का कोई जवाब नहीं मिला तो उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई। घर में पुलिस को प्रत्युषा गरिमेला की बॉडी संदिग्ध अवस्था में मिली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।