द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा बस्तर कलेक्टर डॉ.अय्याज तम्बोली को एक्सेलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड
जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली को देश की प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक्सेलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। डॉ. तम्बोली को यह पुरस्कार 28 फरवरी को नई दिल्ली स्थित होटल ओबेराय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए-पुरस्कार
डॉ. तम्बोली को यह पुरस्कार विगत दो वर्षों में कलेक्टर के तौर पर पूरे देश के लिए उदाहरण पेश करने वाले कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल 250 लोगों में डॉ. तम्बोली का चयन सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस लोढ़ा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया। उन्हें यह पुरस्कार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जा रहा है।
देश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना किया-
उल्लेखनीय है कि डॉ. तम्बोली द्वारा बीजापुर जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में जिला कलेक्टर के तौर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। उन्होंने बीजापुर जिले में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के साथ ही जिला अस्पताल में कई जटिल ऑपरेशन जैसी सुविधाएं प्रारंभ की। इसके साथ ही उन्होंने जांगला में देश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना किया।