भाईचारे की मिसाल : यहां एक ही द्वार से मंदिर-मस्जिद में होता है प्रवेश, एक साथ होती है आरती-अजान

उत्तरप्रदेश। पूरे देश में आज अक्षय तृतीया और ईद मनाया जा रहा है। इस दौरान एक ओर जहां अलग अलग समुदायों के बीच हिंसक झड़प और उपद्रव का मामला सामने आया, वहीं दूसरी ओर ऐसे भी मामले देखने मिले जहां सामाजिक सद्भावना की मिसाल पेश की गई। कानपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां मंदिर-मस्जिद में एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण आज सुबह जब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े, तो पड़ोस की मस्जिद में ईद पर सैकड़ों मुसलमानों ने भी नमाज अदा की।
कानपुर में टाटमिल क्रॉसिंग पर हनुमान मंदिर और मस्जिद का एक साझा प्रवेश द्वार है और वहां दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच अच्छा सौहार्द है। यहां सालों से ‘आरती’ और ‘अजान’ दोनों एक समय में हो रहे हैं और कभी कोई समस्या या परेशानी नहीं हुई। यहां एक ही द्वार होने के कारण मस्जिद को पार कर मंदिर में प्रवेश करना होता है और किसी ने कभी अलग प्रवेश द्वार की मांग नहीं की।