बोरवेल में गिरे राहुल साहू को वीरता पुरस्कार देने EX MLA सिन्हा ने उठाई मांग
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के बोरवेल में गिरे राहुल साहू को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार देने की मांग उठ रही है। दरअसल, यह मांग पूर्व विधायक व भाजपा नेता निर्मल सिन्हा ने की है। उन्होंने इस संबंध में जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, महिला एवं बाल विकास विभाग और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भी पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने राहुल साहू को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार प्रदान करने की बात कही है।
पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने इस संदर्भ में पत्र में कहा है कि राहुल साहू उम्र 11 वर्ष ग्राम पिहरीद ब्लॉक मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा का निवासी है जो कि 10 जून दोपहर अपने घर के बाड़ी के बोरवेल में गिर गया। उसी दिन से लगातार धैर्य और साहस से विकट परिस्थितियों में भी राहुल डरा नहीं, संघर्ष करता रहा 5 दिन 104 घंटे तक 60 फीट की गहराई में गले तक पानी में रहा और वह ना तो सुन सकता है, नहीं बोल सकता है। उस स्थान में जहरीला सांप था फिर भी वह दृढ़ संकल्प से जिंदगी की जंग लड़ता रहा।
उन्होंने आगे लिखा है, देशवासियों की मांग है कि राहुल को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाए। इस संदर्भ में निर्मल सिन्हा ने राहुल साहू को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार प्रदान करने आग्रह किया है।