रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश की मंगल कामना और खुशहाली के लिए सोंटे खाने की परंपरा निभाई। दीपावली के दूसरे दिन परंपरा अनुसार उन्होंने कुम्हारी के ग्राम जांजगिरी में गौरी-गौरा की पूजा की और सोंटा खाने की परंपरा निभाई। यहां स्थानीय ग्रामीण ने उन पर सोटे से प्रहार किया। सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर लिखा कि “हर साल की तरह सभी अनिष्ट के नाश की कामना लेकर गौरा-गौरी पूजन उपरांत सोंटा लगवाया”
छत्तीसगढ़ की यह प्राचीन परंपरा है कि इस तरह सोटे का प्रहार विघ्नों का नाश करने वाला है। इसके साथ ही यह सुख और समृद्धि लेकर आता है। छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा गोवंश की समृद्धि की परंपरा की पूजा है, जितना समृद्ध गोवंश होगा उतनी ही हमारी तरक्की होगी। इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा इतनी लोकप्रिय होती है।
यहां लोग साल भर इसका इंतजार करते हैं। एक तरह से यह पूजा गोवंश के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है। सीएम बघेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखाः “आज ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी में गौरा-गौरी का पूजन कर प्रदेश की उन्नति और सुख-समृद्धि की कामना की। भोलेशंकर और माता पार्वती सभी प्रदेशवासियों के विघ्नों का नाश कर, सबका मंगल करें।”