अच्छे रिव्यु के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया क्यों नहीं देख रहे है?
पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई सोनचि़ड़िया ने कमाई के लिहाज से निराश किया. मल्टीस्टारर सोनचिड़िया को लेकर वैसा उत्साह देखने को नहीं मिला जैसा कि चंबल और बीहड़ की कहानी पर बनी फिल्मों के लिए दिखता रहा है. सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा जैसे मंझे अभिनेता हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है.
लेकिन 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले वीकेंड में महज 4.60 करोड़ रुपये ही कमा पाई. शुरुआत से ही सोनचिड़िया की रफ्तार धीमी बनी हुई है. ऐसे में फिल्म का बजट निकाल पाना नामुमकिन दिख रहा है. सोनचि़ड़िया को क्रिटिक्स की अच्छी रेटिंग मिली थी. बाकी बी-टाउन स्टार्स ने भी मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. अब सवाल है कि दमदार कंटेंट, सितारों की भीड़ और उम्दा एक्टिंग के बावजूद फिल्म दर्शकों की भीड़ को सिनेमाघरों में इकट्ठा करने से कैसे चूक गई?
1. कम स्क्रीन पर रिलीज होना
2. एग्रेसिव प्रमोशन ना होना
3. दूसरी फिल्मों से मिली कड़ी टक्कर