रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में मूल्यांकन शुरू, जानें कब तक आएंगे परिक्षाओं के परिणाम
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 15 जून तक सभी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी करने का लक्ष्य तय किया है। जिसके लिए उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। परिणाम घोषित होते ही 16 जून से दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोनाकाल की वजह से पिछले दो वर्ष दाखिले की प्रक्रिया में देरी हुई है। विवि आने वाले सत्र में समय पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है। इसे लेकर परीक्षा के बीच अब मूल्यांकन प्रक्रिया भी तेजी से जारी है ताकि सभी विषयों के समय पर परिणाम जारी कर दिए जाएं। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि परिणाम घोषित होते ही 16 जून से दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि कालेजों में विभिन्ना पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जारी है। इसमें एक लाख 84 हजार छात्र परीक्षाएं दे रहे हैं।
बताया जाता है कि नैक (नेशनल असेसमेंट एक्रेडिटेशन कमेटी) की टीम जुलाई में विश्वविद्यालय का दौरान करने के लिए आने वाली है। इसे लेकर भी तैयारियां की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में रविवि को ए ग्रेड मिला हुआ है। ऐसे में इस बार ए प्लस लाने के लिए खामियों को दूर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर, छात्रों की सुविधाएं, वाईफाई, हास्टल, स्मार्ट क्लास रूम जैसे अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है।