देश-विदेशबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, आज से बदल गया SBI अकाउंट से जुड़ा यह नियम

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक की जमा रखने वाले बचत खाता धारकों को बुधवार से 0.25 प्रतिशत कम ब्याज मिलेगा. स्टेट बैंक ने अपनी ब्याज दरों को रिजर्व बैंक की रेपो दर यानी अल्पावधि ब्याज दर से जोड़ दिया है. इसी संदर्भ में यह कदम उठाया गया है. हालांकि, स्टेट बैंक के बचत खाते में 1 लाख रुपये से कम जमा राशि रखने वाले खाता धारकों को पहले की तरह 3.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा.

रेपो रेट से 2.75 प्रतिशत कम होगी ब्याज दर
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार 1 लाख से अधिक राशि की जमा वाले बचत खातों पर ब्याज दर रिजर्व बैंक की रेपो दर से 2.75 प्रतिशत नीचे होगी. रिजर्व बैंक का रेपो रेट इस समय 6 प्रतिशत पर है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये से अधिक जमा वाले बचत खातों पर 3.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा. हालांकि, रिजर्व बैंक यदि रेपो दर बढ़ाता है तो इस तरह के खातों में ब्याज दर बढ़ जाएगी और यदि रिजर्व बैंक दर में और कमी करता है तो बचत खाते में भी दर घट जाएगी.

अभी 3.5 प्रतिशत की दर पर मिलता है ब्याज
रेपो रेट वह दर होती है जिसपर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को एक दिन के लिए नकदी उपलब्ध कराता है. फिलहाल स्टेट बैंक के बचत खाते पर खाता धारकों को 3.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. ब्याज को प्रत्येक तिमाही खाते में जमा किया जाता है. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक मौजूदा स्थिति के मुताबिक (30 अप्रैल) एक करोड़ रुपये तक की बचत खाता जमा पर 3.5 प्रतिशत और एक करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

ब्याज की दर RBI के रेपो रेट से जुड़ी

स्टेट बैंक ने मार्च में घोषणा की थी कि 1 मई से बचत खाता जमा और अल्पावधि कर्ज की दरों को रिजर्व बैंक की रेपो दर से जोड़ा जाएगा. इस कदम का मकसद रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में होने वाले बदलावों का लाभ जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाना है. बैंक ने यह भी कहा है कि 1 लाख से अधिक सीमा वाले सभी नकद रिण खातों और ओवरड्रॉफ्ट सुविधा को भी रिजर्व बैंक की रेपो दर के ऊपर 2.25 प्रतिशत तक की जमा के अनुरूप ब्याज दर के साथ जोड़ दिया जाएगा.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close