छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश में 15 जून से खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल…पढ़िए क्या है आदेश में
रायपुर। कोरोना संक्रमण की लड़ाई में ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहे छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार राहत देने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग ने इंग्लिश मीडियम के स्कूल 15 जून से खोलने के आदेश दिए हैं। कहा गया है कि प्रस्तावित तारीख के अनुसार स्कूलों को खोलने की व्यवस्था कर ली जाए।
डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी 28 जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने को लेकर जानकारी मांगी है। पत्र में कहा गया है कि अगर किसी कारण से स्कूल शुरू नहीं हो पा रहे हैं तो 5 दिन में उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी शुरू कर दें।