
अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चैथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए। फिलहाल, बेन स्टोक्स और ओली पोप क्रीज पर हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा और चैथा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन और जॉनी बेयरस्टो 28 रन पर को स्ठॅ किया। बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ चैथे विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की। विराट कोहली ने पारी के शुरुआती 5 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए। छठा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को थमाया। उन्होंने कोहली का फैसला सही साबित किया और ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर डॉम सिबली को क्लीन बोल्ड किया। सिबली 2 रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में अक्षर ने जैक क्राउली (9) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया।
भारतीय टीम में एक और इंग्लैंड टीम में 2 बदलाव
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने पेसर जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर किया। उनकी जगह डॉम बेस और डैन लॉरेंस को मौका दिया।