
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली की सेना को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने जो रूट की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 227 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया को चैथी पारी में जीत के लिए 420 रन का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम 192 रन पर ही धराशाई हो गई। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरी पारी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। हालांकि शुभमन गिल व विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की हार को टालने की कोशिश जरूर की, लेकिन ये नाकाफी रही। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने चार व जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया।