हिम्मत कार्यक्रम का समापन, शासकीय राजमोहिनी महिला महाविद्यालय में 220 छात्राओं ने सिखे आत्मरक्षा के गुण

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के प्रथम हिम्मत कार्यक्रम का समापन शासकीय राजमोहिनी महिला महाविद्यालय में पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित कांबले के विशिष्ट आतिथ्य सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत के सीईओ विनय लंगेह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,नगर निगम आयुक्त के विजय दयाराम ,प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिन्सन गुड़िया की उपस्थिति में किया गया।
ज्ञातव्य है कि हिम्मत कार्यक्रम महिलाओं एवं कालेज की छात्राओं में हौसला बनाए रखने के लिए एवं आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए पूरे सरगुजा रेंज में आईजी अजय यादव के विशेष पहल पर प्रारंभ किया गया है। इसी के मद्देनजर सरगुजा में दिनांक 28 फरवरी को यह कार्यक्रम राजमोहिनी महिला महाविद्यालय में प्रारंभ किया गया था। जिसके प्रशिक्षक चंदन टोप्पो एवं राधेश्याम मानिकपुरी के द्वारा लगातार 11 बजे से लेकर 1 बजे तक आत्मरक्षा के गुण सिखाया गया जिसे लगभग 220 छात्राओं ने प्राप्त किया है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने कहा की छात्राओं को यह जो प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है इसमें वह आकस्मिक रूप से हुए हमले या छेड़खानी या लूट के प्रयास को विफल कर सकती हैं । इस प्रकार का प्रशिक्षण सरगुजा के अन्य महिला कालेजों में एवं बालिका हाई स्कूल में समय-समय पर चलाया जाएगा आज छात्राओं के द्वारा जो प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है उसका डेमो भी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिखाया जिसमें सीमेंट के ईद को हाथ से तोड़ना शामिल था । इन 15 दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सभी छात्राओं के आत्मविश्वास में गजब की बढ़ोतरी पाई गई. उन्होंने इस प्रशिक्षण सत्र का लाभ लेते हुए आगे भी इसे जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराया कलेक्टर सरगुजा संजीव झा ने सभी बालिकाओं को अपनी विशेष शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने आगे कहा कि यह तो एक बीज के रूप में रोपा गया है। इसे पौधा बनाना आप सभी छात्राओं का ही दायित्व है। जीवन में कोई भी विपरीत परिस्थिति आए उसका डटकर सामना करने की उन्होंने नसीहत दी पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के द्वारा इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की अपने दायित्व को दोहराते हुए अपने अधीनस्थ सभी स्टाफ को इसे आगे भी जारी करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर आभार प्रदर्शन ज्योति सिन्हा प्राचार्य शासकीय महिला महाविद्यालय के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,चौकी प्रभारी मणिपुर अनीता आयाम उपस्थित थी। विशेष रूप से प्रशिक्षक चंदन टोप्पो एवं राधेश्याम मानिकपुरी को भी धन्यवाद दिया गया साथ ही साथ सभी 220 छात्राओं को इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।