बस्तर में मुठभेड़ जारी 1 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी
मौके पर रुक -रुक कर फायरिंग जारी, टीम के लौटने पर मिलेगी पूरी जानकारी
दंतेवाड़ा । बस्तर के दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर पर गुरुवार सुबह से नक्सलियों और डीआरजी (DRG) और दंतेश्वरी महिला कमांडोज (Danteshwari women commandos) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। करीब एक घंटे से दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। वहीं जवानों की इलाके में सर्चिंग अभी जारी है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने की है।
नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों को दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर किरंदुल क्षेत्र में गमपुर के जंगलों पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद बुधवार देर रात दंतेवाड़ा से डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों को रवाना किया गया। जवान सुबह इलाके में सर्चिंग कर रहे थे कि इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
रुक रुक कर फायरिंग जारी
इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। इलाके में रुक-रुक कर पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से लगातार फायरिंग जारी है। मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि जवानों के लौटने के बाद ही स्थिति पता चल सकेगी। फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।