जिले में ओवरलोड भारी वाहनों के रफ्तार पर नहीं लगाम, आए दिन हो रही दुर्घटना, अंकुश लगाने में सुस्त परिवहन विभाग

सूरजपुर। जिले में इन दिनों ओवरलोड भारी वाहनों की रफ्तार बढ़ते जा रही है, लेकिन परिवहन विभाग की नजर नहीं पड़ रही है. दरअसल सूरजपुर जिले के अम्बिकापुर बनारस मार्ग और एनएच 43 मार्ग में ओवरलोड ट्रकों की संख्या बढ़ते जा रही है. जिसका नतीजा यह है कि अम्बिकापुर बनारस मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है. तो वहीं रोजाना दुर्घटनाग्रस्त भी हो रही है. लेकिन इन ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग के पास समय ही नहीं है.
ऐसे में अम्बिकापुर के परिवहन उड़नदस्ता दल कभी कभार सूरजपुर जिले में वाहनों के जांच करने के लिए नजर आ जाते है,लेकिन सूरजपुर परिवहन विभाग का दावा ही हटकर है. जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि वाहनों की जांच करने के लिए अम्बिकापुर के उड़नदस्ता दल का काम है. हालांकि अधिकारी मीडिया के सवाल पर ट्रकों के जांच करने का भरोसा दिलाते नजर आए हैं. अब देखना होगा की भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगता है की नहीं.