छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर सहित 2 जवान घायल, इलाके में सर्चिंग जारी
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब 5 घंटे से मुठभेड़ जारी है। इसमें सब इंस्पेक्टर सहित 2 जवान घायल हुए हैं। उन्हें एयर-लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं जवानों की मदद के लिए बैकअप फोर्स भी रवाना की गई है।
घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटील महाराष्ट्र की C-60 फोर्स के जवान हैं। उन्हें बाएं कंधे में गोली लगी है। उन्हें हेलिकॉप्टर से कांकेर के बांदा से गढ़चिरौली भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ कांकेर के पंखाजुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जंगल में हुई है।
गढ़चिरौली से महाराष्ट्र पुलिस और C-60 के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी बीच झारावंडी थाना क्षेत्र के जंगल में दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच नक्सलियों से सामना हो गया। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही मिल सकेगी।
D.EL.ED अभ्यर्थियों की जीत, B.ED अभ्यर्थियों को झटका..