क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान जवानों ने एक नक्सली को भी गिरफ्तार कर लिया है। जवान अभी भी जंगल में ही डटे हुए हैं। मुठभेड़ कटेकल्याण क्षेत्र के जंगलों में बताई जा रही है। हालांकि, इस मुठभेड़ की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआरजी जवान संयुक्त रूप से गश्त पर निकले थे। इसी दौरान कटेकल्याण क्षेत्र में जियाकोडता इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि जवान वहां पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।