रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर तेलंगाना ग्रे हाउंड और माओवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुआ. जहां तेलांगना के ग्रे हाउंड फोर्स के कमांडो ने सीमा पार कर छत्तीसगढ़ में घुसे और बीजापुर में शीर्ष नक्सली कमांडर सुधाकर समेत दो नक्सलियों को मार गिराया।
मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के इल्मीडी और उसुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई. मारे गए माओवादियों के पास से एक लाइट मशीन गन (एलएमजी) इंसास और एसएलआर राइफल बरामद हुई है। मुलुगु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संग्राम सिंह पाटिल गणपतराव ने कहा, “छत्तीसगढ़ की सीमा पर गोलीबारी हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी हैं। एक बार हमारे पास और विवरण होने के बाद, इसे साझा किया जाएगा।” तेलंगाना के मुलुगु की ग्रेहाउंड टीम ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर में उसूर की वन रेंज में विद्रोहियों का सामना किया। तलाशी और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
बता दें ग्रेहाउंड आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस विभागों की एक पुलिस विशेष बल इकाई है। ग्रेहाउंड नक्सली और माओवादी आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियानों में माहिर हैं।