
देश भर के कई जगहों पर 12 फरवरी को 12वां रोजगार मेला का आयोजन होना है। 46 जगहों पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र बाटेंगे। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में युवाओं को नियुक्तियां दी जा रही हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में युवाओं की नियुक्तियां होगी।