मणिपुर जैसी शर्मनाक घटना, महिला को पति ने गांव में निर्वस्त्र घुमाया, सीएम बोले – ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं
राजस्थान। प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
जानकारी के अनुसार धरियावद थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में गुरुवार को 21 वर्षीय महिला को उसके पूर्व पति काना और अन्य रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर घुमाया। पुलिस ने मामले में महिला के पूर्व पति काना सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है ओर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीम गठित की गई हैं।
सीएम ने कहा – ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ में चलेगा मुकदमा
मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक महिला को निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया है। सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। ’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें सजा दिलाने के लिए ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ में मुकदमा चलाया जाएगा।
प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सभ्य समाज में इस…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 1, 2023