शर्मनाक : कॉलेज में छात्र से जबरन लड़की को करवाया किस, 12 छात्र सस्पेंड, पांच गिरफ्तार

ओडिशा। गंजाम जिले में स्थित एक सरकारी कॉलेज से रैगिंग की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कॉलेज में छात्रों के एक समूह ने जबरन एक फ्रेशर पर नाबालिग लड़की को किस करने का दबाव बनाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो नाबालिगों सहित पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया।
साथ ही कॉलेज ऑथोरिटी ने भी घटना में शामिल 12 छात्रों को निष्कासित कर दिया। रैगिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्रेशर सीनियर्स के दबाव में आकर नाबालिग छात्रा को किस करते दिखाई दे रहा है।
नाबालिग लड़की का पिछले महीने ही इस कॉलेज में दाखिला हुआ था। जिस समय रैगिंग की यह घटना हो रही थी, उस वक्त आसपास कई और छात्र भी मौजूद थे। इनमें से एक ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो उसने रैगिंग करने वाले पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया। निष्कासित इन 12 छात्रों को एग्जाम देने की इजाजत नहीं दी जाएगी।