5 दिन बाद जेल से बाहर निकले एल्विश यादव, देखें वीडियों…
मुंबई : एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, अलविश यादव को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है. एल्विश यादव पिछले रविवार को जेल गए थे, अगले दिन सोमवार को उनकी गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेशी थी, लेकिन उससे पहले ही वकील हड़ताल पर चले गए. लंबी हड़ताल के बाद शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसमें एल्विश यादव को जमानत मिल गई. हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण कोर्ट के आसपास काफी भीड़ थी. एल्विश यादव की जमानत याचिका पर गुरुवार को भी जिला कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी, ऐसा पुलिस द्वारा धाराएं बढ़ाने के कारण हुआ, कोर्ट ने सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था.
एल्विश को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है यूट्यूबर रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं. इतना ही नहीं एल्विश पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगा. नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. आदेशानुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया था. खबरें हैं पुलिस पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया कि वो सांपों के जहर की सप्लाई करते थे.
सरकार से बात करने तैयार नक्सली, जारी किया बयान, विजय शर्मा ने कही बड़ी बात