मरवाही। मरवाही क्षेत्र में जंगली जनवरो का आतंक बरकरार है। ऐसे में अब भालू के बाद हाथियों का उतपात बढ़ता जा रहा है। अमूनन हर वर्ष, कई लोग इसकी चपेट में आकर मौत के मुह में समा जाते हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल रहता है। ऐसे में एक ताजा मामला रूमगा से सामने आ रहा है, जहाँ एक 8 साल की बच्ची को हाथी ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल है। READ ALSO: पत्रकार उपेंद्र दुबे की मां-पत्नी और बेटे का आज स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार
आपको बता दें, इस क्षेत्र में हाथियों से बचाव के लिए वनविभाग की कोई कार्ययोजना भी नही है। केवल उन्हें भगाने के नाम पर एक मोटी रकम खर्च दिखा के रुप में दिखा दी जाती है और बन्दरबाँट चालू हो जाती है। अब तो ऐसा लगता है कि वनविभाग के लिए हाथी गणेश नही अपितु लक्ष्मी है। जिसका इंतजार वनविभाग को रहता ही है। READ ALSO: RAIPUR में EOW में पदस्थ आरक्षक ने लगाई फांसी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट… जांच में जुटी पुलिस
इस सबंध में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्र वासियों की मन्शा अनुरूप जब यहाँ हाथियों से बचाव के लिए विधानसभा में प्रश्न भी किया तो वन मंत्री द्वारा कोई ठोस जवाब भी नही दिया गया और प्रश्न को लीपापोती कर जवाब दिया गया।नही कोई कॉरिडोर बनाने की बात की गई। READ ALSO: AAP नेता गोपाल राय छत्तीसगढ़ के दो-दिवसीय दौरे पर, आज प्रदेश कार्यालय का करेंगे उद्घाटन…