जशपुर में हाथी ने युवक को मार डाला, प्रदेश में तीन सालों में 200 लोगों की जान गई

जशपुर। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के बाबूसाजबहार में आज हाथी ने शौच के लिए घर के पीछे खेत में गए युवक को कुचलकर मार दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले 3 सालों के दौरान करीब 200 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ग्रामीणों के बचाव के लिए करंट लगाए जाने के कारण कई हाथियों की भी जान जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि केरसई के आसपास के जंगल मे 3 हाथी मौजूद हैं। प्रदेश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। खासकर रायगढ़, धरमजयगढ़, कोरबा, महासमुंद, जशपुर के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गौरतलब है कि तपकरा रेंज में ही एक दिन पहले सोमवार को भी हाथी ने बाइक सवार महिला को सूंड से खींच कर मार दिया था। केरसई के बरटोली निवासी खिज्मती बाई अपने पति रामकुमार के साथ बाइक से बाजार जा रही थी। रास्ते में गोठान के जंगल में दंतैल हाथी उनके पीछे दौड़ा और बाइक पर पीछे बैठी खिज्मती बाई को सड़क पर पटककर कुचल दिया था।