धमतरी में हाथी की दलदल में फंसने से मौत…सरगुजा में भी तीन हथिनियों की जा चुकी है जान
धमतरी। सरगुजा के बाद धमतरी के गरियाबंद मैनपुर क्षेत्र में भी एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई है। डीएफओ अमिताभ वाजपेयी ने बताया कि गंगरेल डुबान वाले गांव उरपुट्टी गांव मे दलदल में फसने के कारण नन्ही हाथी की जान चली गई है। बता दें कि कोरबा से भी कल एक हाथी की तबियत खराब होने की खबर आई थी, जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल रायपुर और बिलासपुर से टीम रवाना किया था अब स्थिति में सुधार की बात कही जा रही है। वहीं सरगुजा संभाग में अभी अभी 3 हथनियों की मौत हो चुकी है।
दल में से एक बच्चा हाथी दलदल में 15 जून सोमवार की रात फंस गया। फंसने के बाद वहां से वह नहीं निकल पाया। इसकी खबर वन विभाग की टीम को हुई, तो ग्रामीणों की मदद से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन अधिक गहराई में फंसने के कारण बच्चा हाथी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। हाथी के बच्चा का शव निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद हाथी का अंतिम संस्कार किया जाएगा