छत्तीसगढ़
CG NEWS : हाथी ने बुजुर्ग को पटक-पटककर कुचला, इस हालत में मिली लाश

गरियाबंद। जिले के उदंती सीतानदी अभयारण्य इलाके में हाथी ने 67 वर्षीय किसान को कुचलकर मार डाला। बफर जोन में तोरेंगा रेंज के अड़गड़ी में मंगलवार देर रात हाथियों ने अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान बुधराम को कुचल दिया।
हाथियों ने किसान की खेत में बनी झोंपड़ी को भी तहस-नहस कर दिया। झोंपड़ी को तोड़कर हाथी ने किसान को भी कुचल दिया। मौके पर ही बुधराम की मौत हो गई। जब बुधवार सुबह वापस घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने खेत में उसे देखा। वहां उसका शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी।