छत्तीसगढ़
आजादी के 75 साल बाद छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहुंची बिजली, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगा उठा गांव
सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम एल्मागुंडा को ढाई दशक बाद बड़ी सौग़ात मिली है। आज़ादी के बाद पहली बार एल्मागुंडा गाँव में बिजली की सुविधा पहुँची है। यहां सोमवार 14 अगस्त को विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया।
एल्मागुंडा गांव में नक्सलियों की हिंसक वारदातों के चलते आज तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी थी। समय-समय पर जिला पुलिस ग्राम एल्मागुंडा सहित आसपास के ग्रामीणों की लगातार बैठकें लेती रहती है और उनकी परेशानियों को सुनती रहती थी।