जशपुर- बिजली विभाग के कर्मचारी का वसुली करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहा जशपुर जिले के पाठ क्षेत्रों से बिजली विभाग में भारी भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरे आ रही है। सन्ना के कामारिमा में बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे और अवैध बिजली कनेक्शनधारियों से 500-500 रुपयों की वसूली हो रही है। वायरल वीडियो में पैसे लेने वाला कर्मचारी अपने आप को आमोद मिंज बता रहा है। बिना बिजली बिल पटाये बिजली जलाने को ग्रामीणों से यह आवेदन पैसे की वसूली हो रही है।
इतना ही नहीं कर्मचारी साफ़ साफ कहते नजर आ रहे हैं कि जब तक मैं हूं 500 दीजिए और बिंदास बेहिसाब बिजली जलाइए, वरना रिपोर्ट रायपुर भेज दिया जाएगा। कर्मचारी आमोद कह रहे हैं कि जब तक मैं हूं आप लाभ लेते रहिए मेरे बाद जब कोई आएगा उसका वह जानेगा।
इस संदर्भ में जब क्षेत्र के जेई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने आमोद नाम के कर्मचारी के होने की बात कही, लेकिन आगे चर्चा करने पर कहा कि आज छुट्टी है जशपुर जिले में तो आज वे कोई वीडियो नहीं देखेंगे। मामले में जिला अधिकारी ने कहा है कि दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा,अब देखना होगा कि वसूलीधारी कर्मचारी पर करवाई होती है या नहीं..?