
Gujarat Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत हासिल करते नजर आ रही है। 182 विधानसभा सीटों में भाजपा 158 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने गुजरात की जामनगर (नॉर्थ) सीट जीत हासिल कर ली है। वह भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं। रीवाबा जडेजा ने इस जीत पर खुशी जाहिर की। वह मतगणना के शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुईं थीं और अंत में उन्होंने 40,963 के भारी अंतर से जीत दर्ज की।
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, 14 राउंड की गिनती के बाद तक रिवाबा जडेजा के पक्ष में 56 प्रतिशत से ज्यादा मत पड़े थे। उन्हें इस दौरान तक 72 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके थे। आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 29 हजार जबकि कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा को 14 राउंड की गिनती के बाद तक 19678 वोट मिले थे।