
रायपुर- नगर निगम नगर पालिका निगम बिरगांव चुनाव 2021 में जोगी पार्टी सभी वार्ड में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. वही प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.नामांकन दाखिला के अंतिम दिन 3 दिसंबर को एक साथ हजारों की संख्या में रैली के रूप में बिरगांव नगर निगम में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
छत्तीसगढ़, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के शहर जिला अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने कहा जिस प्रकार प्रदेश भर में नगरीय निकाय की चुनाव 2021 की घोषणा के साथ ही प्रदेश में शीत लहर चल पड़ी है,वैसे ही बीरगांव में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है।
डॉ देवांगन ने कहा इस चुनाव में धनबल-बाहुबल और जनबल के बीच मुकाबला होगा.जिसमें जीत जनबल की होगी। जिस प्रकार बीते 15 साल में भारतीय जनता पार्टी और 3 साल की कांग्रेसी सरकार ने छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ीओं के विकास को अवरुद्ध किया. जनता के साथ वादाखिलाफी किया.भोले भाले छत्तीसगढ़ियों शोषण किया है.
उससे छत्तीसगढ़ की जनता अब मुक्ति चाहती है. जिसकी शुरूआत हो रही है और परिणाम प्रदेश भर में हो रहे नगरी निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा। राजधानी बिरगांव नगर निगम में इस बार बीरगांव की जनता, जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार एवं तत्पर है।
Advertisement