नई दिल्ली। भारत के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। सभी 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी होगी, वहीं वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 10 सीटें, महाराष्ट्र और बिहार में 6-6 सीटें, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 5-5 सीटें, गुजरात में 4, आंध्र प्रदेश में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 3, कर्नाटक में 4, उत्तराखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 1, ओडिशा में 3, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट शामिल हैं।
27 फरवरी को वोटिंग, उसी दिन रिजल्ट 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर वोटिंग के बाद इसी दिन शाम तक नतीजे आ जाएंगे। 8 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद केंडिडेट 15 फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकता है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। वहीं 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।