रायपुर- राजनीतिक दलों के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त की हुई आज बैठक खत्म हो चुकी है. जहाँ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि निकाय में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसको लेकर आज राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी.
जहा इस बैठक में सभी दल के लोग उपस्थित हुए.जिसमे उनको विस्तार से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई. साथ ही सभी दल के लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल को पालन करने की अपेक्षा की गई.
निर्वाचन आयोग आयुक्त ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना का पालन करने की बात मैंने कही है, चाहे प्रचार प्रसार की प्रक्रिया हो मतदान या गणना की सभी प्रक्रियाओं में सभी राजनीतिक पार्टी कैंडीडेट्स उनका पालन करें ताकि किसी भी छोटी सी चूक से किसी के स्वास्थ्य पर प्रभाव ना पड़े।
कोरोना के बढ़ते केस पर आयुक्त ने कहा राजनीतिक पार्टी द्वारा रैली सभा के लिए बंधन लगाया जायेगा। चुनाव रैली में शामिल होने वाले सभी लोगों को वैक्सीनेट होना जरूरी होगा। होम आइसोलेशन में रहने वाले नगरी निकाय में भाग नहीं ले सकेंगे। जुलूस रैली सभा में राजनीतिक पार्टी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा।
ऑनलाइन नॉमिनेशन पर उन्होंने कहा ऑनलाइन नॉमिनेशन की जो प्रक्रिया है. उसे 2019 के चुनाव में लागू किया गया था. जिससे बहुत अच्छे परिणाम मिले थे लोगों ने बढ़ चढ़कर उसमें हिस्सा लिया। उसी को देखते हुए आयोग ने इस बार पुनः लागू किया है. आज राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि इसको शत प्रतिशत इसका पालन सुनिश्चित कराने में सहयोग करें।