महासमुंद। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलसोंड़ा में एक युवक पर बुर्जुग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर बेलसोंड़ा निवासी सागर चंद्राकर 27 वर्ष को इस गांव के रहने वाले रमेश चंद्राकर 69 वर्ष के बीच विवाद हुआ। विवाद में रमेश चंद्राकर ने मांस काटने के कत्ता से युवक पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने गंभीरता को देखते हुए युवक को रायपुर रेफर कर दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घायल सागर चंद्राकर उसे प्रताड़ित किया करता था। उसके साथ मारपीट भी करता था। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।