क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
तालाब में तैरती मिली बुजुर्ग की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कवर्धा। जिले में आज एक बुजुर्ग की तालाब में तैरती हुई लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हुई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है। जहां गुरुवार से लापता 75 वर्षीय बुजुर्ग श्याम साहू की लाश तालाब में तैरती मिली।
आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग तालाब में नहाने गया होगा, और पैर फिसल गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हुई। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।