विमान के अंदर बुजुर्ग का हंगामा, केबिन क्रू की शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

केरल के एक 51 वर्षीय बुजुर्ग को आबुधाबी से एक विमान में शोरगुल करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति के खिलाफ केबिन क्रू द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बाद में उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिजान जैकब नाम के एक व्यक्ति को कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान से कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
विमान के चालक दल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बताया, ”ऐसा संदेह है कि व्यक्ति शराब के नशे में था। वह कुछ सह-यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से छोटी-छोटी बातों को लेकर उलझ रहा था।” नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने बताया कि जैकब की गिरफ्तारी केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (ए) के तहत की गई और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।