बड़े भाई ने छोटे भाई का काटा होंठ, थैली में लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

राजस्थान। चुरू जिले में एक शख्स ने अपने छोटे भाई का होंठ दांतों से काटकर अलग कर दिया। होंठ कटने से छोटे भाई के मुंह से खून निकलने लगा। परिजन कटा होंठ थैली में डाल उले लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने 15 टांके लगाकर होंठ को वापस जोड़ा। मामला चूरू जिले की सीमा से सटे सीकर के रामगढ़ क्षेत्र का है।
घायल रमेश कुमार (56) निवासी खरींटा का बड़े भाई बनवारी (62) और उसकी पत्नी में काफी दिनों से अनबन चल रहा था, इसलिए दोनों अलग-अलग रहते हैं। 2 दिन पहले बनवारी लाल की पत्नी का उसके पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस पर रमेश ने 21 जुलाई को बड़े भाई बनवारी को कहा था कि अपनी पत्नी को थोड़ा समझाओ। इस बात से नाराज होकर उसने मारपीट शुरू कर दी और होंठ को चबाकर अलग कर दिया। उसने शोर मचाया तो परिजन पहुंचे और उसके होंठ को थैली में लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कटे हुए होंठ को टांके लगाकर वापस जोड़ दिया। रमेश कुमार अभी अस्पताल में भर्ती है।