अरनपुर बलास्ट में शामिल आठ नक्सली और गिरफ्तार, अब तक 17 आरोपियों को भेजा गया जेल
दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर में बीते महीने 26 अप्रैल को हुए आइइडी बलास्ट में शामिल आठ नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरनपुर ब्लास्ट में दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक शहीद हो गये थे।
26 अप्रैल की दोपहर अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस वाहन को आइइडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया गया था। इस नक्सली वारदात में दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक शहीद हो गये थे। मामले में थाना अरनपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427,120 (बी), 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 के अलावा अन्य धाराओं सहित छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था उक्त प्रकरण में पूर्व में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
उक्त आरोपितों से पूछताछ करने और क्षेत्र में गश्त सर्च करने पर 17 मई दिन बुधवार को वारदात में शामिल 5 अन्य नक्सली मासा कवासी पिता सोना कवासी निवासी पेड़का उपरपारा, कोसा मंडावी पिता लखमा मंडावी निवासी पेड़का पटेलपारा, अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम निवासी पटेलपारा पेड़का, देवा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पटेलपारा पेड़का, गंगा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी स्कूलपारा पेड़का को गिरफ्तार कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिन्हें आज शुक्रवार को को जेल भेज दिया गया हैl
इसी कड़ी में 18 मई दिन गुरुवार को दो अन्य आरोपित पकड़े गए। जिसमें बंडी माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पेड़का स्कूलपारा, मूया कोवासी पिता देवा कोवासी निवासी पेड़का पटेलपारा शामिल हैं। इन दोनों नक्सली आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया और एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। उपरोक्त आरोपित प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में शामिल नक्सली एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।