छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मनाई जा रही ईद, ईदगाह पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी मुबारकबाद
रायपुर। देशभर में आज धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईदगाह पहुंचकर ईद की बधाई दी है। लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा रायपुर महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दी है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट पर भी दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि आपसी भाईचारे सौहार्द्र और अमन के त्योहार ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद। यह त्यौहार ऊंच-नीच छोटे बड़े का भेदभाव बुलाकर परस्पर प्रेम,भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है। हम सब इस अवसर पर तरक्की, खुशहाली और अमन चैन की दुआ करते हैं।